मुंगेली

STATE TODAY|टूलकिट मामले में भाजपा के शीर्ष नेताओं पर हुए FIR के विरोध में,भाजपाईयों ने थानों के सामने किया धरना प्रदर्शन,सभी ने इसे कांग्रेस सरकार का तानाशाह रवैया बताया

मुंगेली/भूपेश बघेल होश में आओ-नारे के साथ आज भाजपाई तानाशाही काँग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जिले के 9 मण्डलों के कार्यकर्ता निकटतम पुलिस थाने पहुंचे। थाने के सामने धरना देकर भाजपा नेताओं ने टूलकिट मामले के खुलासे के बाद कांग्रेस की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए विरोध प्रकट किया।
ज्ञातव्य है कि कांग्रेस पार्टी ने एक टूल किट अर्थात कोविड 19 मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के उद्देश्य से एक गोपनीय दस्तावेज तैयार की । इस टूलकिट के आधार पर सोशल मीडिया पर कोरोना के नए वेरिएंट को ‘इंडियन वेरिएंट’ नाम देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को धूमिल करने का कुकृत्य किया गया है। वहीं कोरोना वायरस के नए वेरियंट को मोदी वायरस नाम से दुष्प्रचारित कर देश के प्रधानमंत्री का नाम को बदनाम करने का षड्यंत्र भी रचा। कांग्रेस कोरोना की ईलाज में उपयुक्त दवाईयां,ऑक्सीजन,वेन्टीलेटर्स जैसी जीवनोपयोगी वस्तुओं की जमाखोरी कर कमी का जिम्मा केंद्र सरकार के माथे मढ़ने जैसा घृणित षड्यंत्र भी रचा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा ने इस प्रकार के देश विरोधी टूल किट का खुलासा कर कांग्रेस के इस देशद्रोही षड्यंत्र को जनता के सामने ला दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया में पात्रा जी के खुलासे का समर्थन किया। टूलकिट का भंडा फूटने से खिन्नीत होकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता पॉवर का दुरुपयोग करते हुए छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमनसिंह तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा के खिलाफ नॉनबेलेबल वारेंट जारी करवा दी। भूपेश बघेल के इस तानाशाही रवैये से नाराज भाजपाई विगत एक सप्ताह से अपने अपने घरों में धरना प्रदर्शन, सोशल मीडिया में हैश टैग और थानों में अपनी गिरप्तारी दे रहे हैं। कांग्रेस के तानाशाही रवैये के विरोध में आज भाजपा

कार्यकर्ताओं ने मुंगेली नगर सहित जिले के विभिन्न थानों के सामने धरना प्रदर्शन किया। मुंगेली में जिले के पूर्व महामंत्री मोहन भोजवानी, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम आर्य,जिला मंत्री दीनानाथ केशरवानी,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,मुंगेली ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में नियमों का पालन करते हुए केवल 5 कार्यकर्ता बैठे ।

इस अवसर पर समर्थन देकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने हेतु विधायक पुन्नूलालमोहले,जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, कोटूमल दादवानी ने जरहागांव,मुंगेली, सेतगंगा,चिल्फी,लोरमी,लालपुर का दौरा किया। मुंगेली में प्रदेश भाजपा सदस्य गिरीश शुक्ला,जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक,रामशरण यादव,प्रदीप पाण्डेय,अमितेश आर्य,अनीश जैन,जितेंद्र दावड़ा,उदय जायसवाल,कलीम बागड़ी आदि भी हौसला बढ़ाने पहुँचे । इसी तरह जरहागांव थाना,सेतगंगा थाना,लालपुर थाना,लोरमी,चिल्फी ,खुड़िया,पथरिया,सरगांव व साकेत चौकी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button