मुंगेली

छत्तीसगढ़ के शेर के नाम से जाने जाने वाले पूर्व सांसद एवं विधायक स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी की 27 वीं पुण्यतिथि स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी स्मृति समारोह समिति मुंगेली के द्वारा मनायी गयी।

मुंगेली/छत्तीसगढ़ के शेर के नाम से जाने जाने वाले स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी की 27 वीं पुण्यतिथि स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी स्मृति समारोह समिति मुंगेली के द्वारा मनायी गयी।
सरदार पटेल वार्ड स्थित स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी बाल उद्यान में स्थित उनके मूर्ति पर उनके साथी रहे भरतलाल सोनी,शंकर सिंह परिहार, परसराम मंगलानी,केदार सिंह परिहार, डॉ प्रेमकुमार वर्मा,गिरीश शुक्ला,रामकमल सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर,समिति के संयोजक प्रेम आर्य ने माल्यार्पण ,पुष्पांजलि कर अपने संस्मरण सुनाए । स्व श्री केशरवानी के संदर्भ में उनके साथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका जन्म 13 जून 1930 को तथा उनका स्वर्गलोक गमन 8 फरवरी 1994 को हुआ था। उन्हें छत्तीसगढ़ का शेर ऐसे ही नहीं कहा जाता था इसके पीछे उनके जनहित के कार्य थे जिनके लिए वो लड़ जाया करते थे । वे प्रख्यात अधिवक्ता होने के साथ ही सांसद, विधायक,जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मुंगेली के 5 बार अध्यक्ष रहे साथ ही बिलासपुर जिला भाजपा अध्यक्ष के पद को भी सुशोभित किया था। स्व केशरवानी द्वारा किसी भी दुखी उदास व्यक्ति के काम को अपना कार्य मानकर उनके कठिन से कठिन कार्य पूर्ण कराकर उन्हें हंसता हुआ भेजना उनकी कार्यशैली थी। इसके लिए सामने वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा ओहदे वाला हो उनसे भीड़ जाना उनकी आदत थी। स्व केशरवानी जनता के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहते थे उन्होंने कभी दलगत भावना से कार्य नहीं किया उनके पास समस्या लेकर पहुँचने वाला व्यक्ति अपनी समस्या का हल पा कर ही वापस लौटता था। संयोजक प्रेम आर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर उनसे मिले सीख प्रेरणा को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सह संयोजक सुनील पाठक ने तथा आभार डॉ सुरेश केशरवानी ने किया। स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी बाल उद्यान स्थल का सौंदर्यीकरण नगर पालिका में प्रस्ताव लाकर सभी पार्षदों के सहयोग से करने की घोषणा नपा अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह ने की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी,कमलेश्वर केशरवानी, द्वारिका जायसवाल, कैलाश केशरवानी, राजेश केशरवानी, राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,राजीव श्रीवास,मानस बैस,कोटूमल दादवानी, आशीष मिश्रा, जेपी उपाध्याय,यूसुफ उपलेटा, विवेक केशरवानी, मिथिलेश केशरवानी,सुनील सोनी,राजेन्द्र देवांगन,अनिल गोगिया, के के भट्ट, मनोज अग्रवाल, राकेश गुप्ता,सुमित गुप्ता, जगदीश देवांगन,अशोक गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button