STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू

मुंगेली/शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है जिसके द्वारा शिक्षा अलख जगाकर अपने छात्रों को समाज में अच्छे नागरिक बनाने का फर्ज अदा करता है लेकिन मुंगेली विकासखंड के करही गांव में शिक्षक का एक अलग ही चेहरा नजर आया जहां पर एक शिक्षक के द्वारा अपने छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मासूमों के साथ बर्बरता पूर्वक पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के साथ वहां पदस्थ शिक्षक के द्वारा रोज उन्हें लाठी डंडे और हाथों से पिटाई करता है जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमे छात्रों के द्वारा रो रो कर अपने साथ हुए घटना के बारे में बता रहे वही इस वीडियो के देखने और पालकों द्वारा अवगत कराने के बाद जिला युवा कांग्रेस के महासचिव अजय साहू अपने समर्थको के साथ गांव पहुंचे और उक्त घटना के बारे में जानकारी लेकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए अजय साहू ने कहाकि छात्रों के साथ जिस तरह से एक शिक्षक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है ये एक निंदनीय कृत्य है इस घटना को लेकर पालकों तथा ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और हमारे द्वारा भी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उक्त शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है साथ ही अधिकारी को ये भी कहा गया है कि अगर उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो युवा कांग्रेस के द्वारा इस घटना को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा वही जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत ने बताया कि युवा कांग्रेस के द्वारा शिक्षक के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जिसपर जांच उपरांत इस मामले में कार्यवाही की जाएगी ज्ञापन के दौरान अजय साहू महासचिव युवा कांग्रेस मुंगेली,काशीराम यादव,अजय यादव,अतुल यादव,मुकेश साहू,देवेंद्र साहू सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।