STATE TODAY|युवाओं ने किया आतिशबाजी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत,बाइक रैली निकालकर किया नगर भ्रमण
मुंगेली/युवा प्रकोष्ठ साहू संघ मुंगेली द्वारा पड़ाव चौक में प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष आनंद साहू का आतिशी स्वागत किया गया तत्पश्चात युवाओं के द्वारा बाईक रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए अजय साहू के नेतृत्व में दाऊपारा साहू भवन के पास स्वागत कर बैठक कार्यक्रम में ले जाया गया। वही इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू ने समाज मे समरसता लाते हुए संगठन को मजबूत करने तथा समाज मे एकजुटता लाते हुए कार्य करने की बात कही वही युवा नेता अजय साहू ने भी इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू से चर्चा करते हुए साहू समाज के द्वारा जिले में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यो से अवगत कराते हुए युवाओं को सदैव अपना मार्गदर्शन देने का निवेदन किया इस बैठक कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री प्रेम साहू.टूमन साहू संगठन सचिन,संदीप साहू सह कोषाध्यक्ष,अजय साहू प्रदेश महामंत्री,पुहुप साहू,डॉ लेखु साहू,निरंजन साहू,उमेश साहू,देवराज साहू,चूड़ामणि, नानेस,डॉ हीरालाल,सूरज,चेतन,सुखीराम,राजेंद्र,डीपी,कुंदन,जितेंद्र,युगल,किरन,देवेंद्र,काशी,देव,दिनेश,मुकेश,लष्मीनारायन,गीतेश सहित अधिक संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।