Uncategorized

पड़ोसी से था जमीन विवाद,युवक ने रास्ते से हटाने तांत्रिक को बैंक लोन लेकर दिया डेढ लाख में सुपारी,लेकिन उसके बाद?

छत्तीसगढ़

0चार तांत्रिकों सहित आठ आरोपी गिरफ्तार।

0डेढ़ लाख में जान से मारने हुआ था सौदा तय।

0कुंडा पुलिस की बड़ी सफलता किया मामले का पर्दाफाश।

कवर्धा/कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम खैरझिटी में एक चौका और सावधान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां प्रॉपर्टी विवाद के चलते चार तांत्रिकों को डेढ़ लाख में जान से मारने का ठेका दिया गया था। जिसमें दो कोटवार भी शामिल थे। ग्राम कापा में कुछ दिन पूर्व प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिता और सौतेली मां ने अपने ही बेटे के गले घोट कर हत्या कर दी थी। अब एक अलग ही मामला प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी में आया है, जहां पिता दीनदयाल साहू ने कुंडा थाना पहुंचकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बेटे के साथ तांत्रिकों ने तंत्र विद्या के दौरान नशीली गोली खिलाकर ₹200000 लाख लूट कर फरार हो गए हैं। कुंडा थाना के टीआई मुकेश सोम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम बनाया। जिसके बाद मामला का खुलासा परत दर परत खुलना शुरू हुआ। रहस्यमयी इस मामले से पर्दा भी उठना शुरू हुआ जब दीनदयाल साहू से पूछताछ की गई जिस के बाद पता चला कि वह पारिवारिक विवाह समारोह में गया हुआ था जहां एक साहूकार से केसीसी लोन पटाने की गरज से ₹200000 बतौर कर्ज लेकर बेटे भुनेश्वर साहू को दिया और कहा कि बैंक जाकर केसीसी लोन पट पटा दे। लेकिन भुनेश्वर साहू के दिमाग में कुछ अलग ही अपराधिक खिचड़ी पक रही थी। पिछले कई वर्षों से दीनदयाल साहू और भुनेश्वर का प्रॉपर्टी को लेकर राम खिलावन से विवाद चल रहा था इस विवाद के चलते भुनेश्वर मन ही मन रामखिलावन केवट को ठिकाने लगाने की जुगत कर रहा था, इसी दौरान रिश्तेदार और दो कोटवार से मुलाकात हुई और तंत्र क्रिया से रामखिलावन को जान से मारने या बड़ा नुकसान करने की गरज से तांत्रिक क्रिया करने पर सहमति बनी। जिसके बाद बेमेतरा,नवागढ़ व लोरमी के अलग-अलग गांव से चार तांत्रिकों को बुलाकर पूरी बात बताई गई, तांत्रिकों ने पूरा काम करने का डेढ़ लाख रुपए में ठेका लिया। दीनदयाल साहू ने जो बेटे भुनेश्वर को बैंक लोन पटाने के लिए 02 लाख दिए थे उसमें से डेढ़ लाख रुपए तांत्रिक को नगद ही अदा कर दिया गया, और 50000 अपने पास रख कर एक झूठी कहानी गढ़ना शुरू किया। जिसमें ₹200000 का हिसाब पिता को देते हुए बताया कि परिवारिक समस्या के चलते तांत्रिक से इलाज करवा रहा था। खेत में इसी दौरान तांत्रिकों ने उसे नशीली गोली खिलाकर ₹200000 की लूट कर फरार हो गए हैं। जैसे ही यह बात दीनदयाल साहू को पता चली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कर्ज चुकाने लिए कर्ज के लिए कर्ज लिए ₹200000 किसी तांत्रिक ने लूट लिया। जिसके बाद दीनदयाल साहू कुंडा पुलिस के पास पहुंच कर पूरी कहानी बताया टीआई मुकेश सोम ने इस मामले में अपने सहयोगियो के साथ अपने अनुभव को जांच में शामिल करते हुए इस मामले की तह तक पहुंचे और एक बड़ा मामला का पर्दाफाश हुआ।

आरोपियो के नाम

1.भुनेश्वर दयाल साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 36 साल ग्राम खैरझिटी नया थाना कुण्डा

2.ईश्वर दास मानिकपुरी पिता नकुल दास मानिकपुरी उम्र 48 साल निवासी नवागांव मुसऊ थाना कुण्डा,

3 प्रीतम मानिकपुरी पिता मोहन दास मानिकपुरी उम्र 44 साल निवासी पुतकीकला थाना पाण्डातराई

4.शैलेष ऊर्फ बुलाकी साहू पिता अमोली साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम महल्री।

5.मालिक राम पिता कन्हई राम केंवट उम्र 65 साल निवासी जोतपुर थाना लोरमी, जिला मुंगेली,

6. बीरेंद्र कुमार पिता मालिक राम निषाद उम्र 39 साल निवासी ग्राम जोतपुर थाना लोरमी,जिला मुंगेली

7. संतोष माथुर पिता लोचन माथुर उम्र 45 साल निवासी जोतपुर थाना लोरमी,जिला मुंगेली

8. रामदास पिता अंजोर दास, 43 साल निवासी अतरिया थाना बेमेतरा से कुल 1,74,500 रूपये नगदी बरामद किया गया एवं सभी आरोपीयों को धारा 406,379,328,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button