छत्तीसगढ़

STATE TODAY|बेमेतरा जिले में दो दिनों बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढोत्तरी,21 अप्रैल को मिले 296 पॉजिटिव मरीज

संजू जैन
बेमेतरा: पूर्ण लाकडाउन केबाद 21 मई को एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या 296 जा पहुंची है, जबकि बीते दो दिनों से जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी होने लगी थी उसकेचलते ऐसा लगने लगा था कि अब लाकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो रही है, किंतु दो दिनों केबाद आज फिर से आंकड़ा बढ़ने केबाद एक तरह से यह भ्रम टूट गया है।

वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी केअनुसार पिछले कुछ दिनों से आरटीपीसीआर की रिपोर्ट फिर से मिलने केचलते आज संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 12403 जा पहुंची है। हालांकि इसमें 8000 से ज्यादा संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर वापस घरों में जा चुके हैं, जबकि 4000 से भी ज्यादा संक्रमित मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन तथा कोविड-19 किया जा रहा है। वहीं आज पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसकेचलते अब तक संक्रमण केचलते 176 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

बेवजह और बिना मास्क लगाए घूमने वालों से आठ हजार जुर्माना

पुलिस द्वारा लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्घ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को डीएसपी तोमेश वर्मा,यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, सउनि संतोष धुर्वे एवं अन्य स्टाफ द्वारा लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले, बेवजह व बिना मास्क केघूमने वाले 16 लोगों से 8000 रुपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा ने दाढी थाना क्षेत्र अंतर्गत बने चेक पाइंट का जायजा लिया। इस दौरान थाना दाढी प्रभारी उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरान बेवजह व बिना मास्क लगाए घूमने वाले 10 लोगों के विरूद्घ पांच हजार रुपये का समन शुल्क लिया गया। इस दौरान उन्होंने आमजन को भीड़ भाड़ में न जाने और सदैव मास्क का प्रयोग करने, साबुन से हाथ धोने के संबंध में बताया। साथ ही शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहने व शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करने अपील की गई।

इससे पहले मंगलवार को समस्त थाना-चौकी व यातायात स्टाफ द्वारा बेवजह वाहन में घूमने वाले 70 वाहन चालकों के विरूद्घ मोटर ह्वीकल एक्ट की कार्रवाई करते हुए उनसे 14000 रुपये समन शुल्क लिया गया। साथ ही बिना मास्क लगाए 34 लोगों के विरूद्घ 17 हजार रुपये का समन शुल्क लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button