STATE TODAY|किसान क्रेडिट कार्ड से खाद बीज किसानों को उपलब्ध काराये जाने को लेकर,सभापति कुलेश्वर साहू ने कलेक्टर को लिखा पत्र
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – लोरमी जनपद पंचायत के स्वास्थ्य एवं बाल विकास के सभापति कुलेश्वर साहू ने मुॅगेली जिला के कलेक्टर को पत्र के माध्यम से मांग किये कि बीज व खाद ऋण किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की बात कहे। ज्ञात हो कि मई का आधा माह बीत गया है जुन माह में मानसुन का प्रारंभिक दस्तक प्रारंभ हो जाता है मानसुन के आते ही किसान अपने खेती किसानी कार्यो में लग जाते है। पत्र के माध्यम से कुलेश्वर साहू ने बताया कि जिले में 83 हजार से अधिक ऐसे किसान है जो सहकारी समितियों में पंजीकृत है जहाॅ से खाद, बीज व ऋण की लेन देन किसानों के द्वारा किया जाता है किसानों का पंजीकरण की यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से प्रारंभ हो जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना संकट और लाॅकडाउन के चलते अभी तक खाद-बीज, ऋण की प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं हुयी है जिसके चलते किसान काफी चिंतित हो रहे है श्री साहु ने बताया कि किसान अन्य सभी बैंको में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कृषको ने अपना संपूर्ण दस्तावेज ऋण संबंधी बैंको में जमा कर चुॅके है लेकिन संबंधित बैंको में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कृषको को अभी तो कोई भुगतान नहीं किया गया है आने वाले कुछ दिनों में किसान अपनी फसल के लिए कार्य प्रारंभ कर दिये जायेगे किसानों को खेती कार्य के लिए खाद बीज के साथ राशि के भी जरूरत पड़ती है किसानों को अगर खेती कार्य प्रारंभ होने के पहले उन्हे राशि मिल जाता है तो किसान अपने खेती कार्य भी जल्द प्रारंभ कर सकते है, किसान क्रेडिट कार्ड से अब तक राशि नहीं मिलने के कारण किसानों को चिंता हो रही है उन मन में सवाल भी उत्पन्न हो रहे है कि किसान क्रेडिट कार्ड से राशि मिलेगा की नहीं इस तरह लेट लतीफी को देखकर। श्री साहु ने सहकारी समितियों में भीड़ न लगे इसके लिए प्रत्येक गाॅव का दिन तय किया जाये जिसकी जानकारी पंचायतो व कोटवार के माध्यम से किया जाये व कलेक्टर मांग करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द बीज, खाद व ऋण किसान क्रेडिट कार्ड नगद उपलब्ध कराया जाये।