मुंगेली

STATE TODAY|महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना,सभी ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

मुंगेली/प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के एवं जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा द्वारा आज महंगाई का विरोध करते हुए कहां की 70 सालों में महंगाई इतनी ऊपर नहीं गई ना ही पेट्रोल डीजल का इतना रेट बढ़ा और ना ही केरोसिन गैस का इतना रेट बढ़ा नाही पूरे देश में इतना हाहाकार मचा ना ही स्वास्थ्य के कारण लोगों की जानें गई जो पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के राज में लोगों पर अत्याचार किया है वह कभी भी कांग्रेस के राज में नहीं हुआ लंबे लंबे वादे कर दूसरी बार सत्ता में आए मोदी ने जनता को फिर से अंगूठा दिखाया जिस तरह से करोना ने लोगों की जान ले ली व्यापारियों के व्यापार खत्म कर दिए यह सब नाकाम सरकार के कारण हुआ है किसानों_ के हालात भी खराब है गरीब भी दर्द और बढ़ती जा रही है पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और अब महंगाई ने लोगों को मार दिया है

व्यापार को चौपट कर दिया है छोटे व्यापारी कर्ज के तले दब गए हैं करोड़ों रुपए सिर्फ प्रचार प्रसार में खर्च किए जा रहे हैं हकीकत इससे कोसों दूर है आज पेट्रोल और डीजल 100 के करीब पहुंच गए फिर भी मोदी सरकार चुप बैठी है यह देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि यहां डीजल पेट्रोल हो या खाने का तेल हो हर चीज पर महंगाई हो गई है और महंगी होती जा रही है जब देश का राजा सेवा छोड़कर व्यापार करने लगे तो यही हाल रहेगा केंद्र में बैठे मोदी सरकार अपने दोनों पूंजीपति दोस्त अंबानी और अडानी को खुश करने के लिए देश की जनता का गला काटने में कमी नहीं कर रही है इस महंगाई से केवल कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ही परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि सभी दल के वह इस देश का हर नागरिक परेशान है

प्रत्येक नागरिक की जेब में सीधा-सीधा डाका पड़ रहा है आखिर कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा आम जनता जब तक इसका विरोध नहीं करती तब तक मोदी सरकार अपनी मनमानी करती रहेगी कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और करती रहेगी जरूरत पड़ने पर एक जन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी जनता की आवाज बंद कर दिल्ली में गूंजे गी हमारी प्रदेश सरकार ने जो जनता से वादा किया था वह सब एक-एक करके पूरे करते जा रही है और इसी का उल्टा केंद्र सरकार कर रही है मोदी सरकार अभी भी वक्त है सुधर जाओ वरना तुम्हारी सरकार को उखाड़ फेंकने की जनता जनता के हित के लिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता आवाज उठाए हैं और उठाते रहेंगे आखरी दम तक लड़ते रहेंगे।

केंद्र सरकार के महंगाई के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक शहर कांग्रेस कार्यालय के बाहर यह धरना प्रदर्शन कोविड19 के नियमों को पालन करते हुए किया गया।
इस दौरान राकेश पात्रे पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मुंगेली,हेमेन्द्र गोस्वामी प्रदेश सचिव एवं छाया अध्यक्ष नगर पालिका,दिलीप बंजारे सेवादल जिला अध्यक्ष,रूपलाल कोसरे वरिष्ठ नेता,अरविंद वैष्णव वरिष्ठ पार्षद,संजय यादव जिला महामंत्री,मक़बूल खान जिला सचिव,सोम वर्मा पूर्व पार्षद,देवेंद्र वैष्णव जिलाध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ चंदू आजाद आर्य वरिष्ठ कांग्रेसी आरिफ खान एल्डरमेन,असद खोखर,जलेश यादव,राजा माणिक शिवम जायसवाल,वैभव ताम्रकार,बृजेश ठाकुर उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button