STATE TODAY|युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत रात्रे के नेतृत्व में उपस्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर व स्टाफ को पीपीई कीट का किया वितरण
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी -मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंगेली जिला के युवा कांग्रेस नेता मंजीत रात्रे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मुॅगेली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोदवाबानी एवं भटगांव के उपस्वास्थ्य केंद्रो में जाकर कोरोना संक्रमण के लड़ाई में अपने अहम योगदान निभा रहे डाॅक्टर एवं स्टाफ की सुरक्षा के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ पीपीई कीट वितरण किया गया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत रात्रे ने इस दौरान कहा कि आज इस कोरोना संक्रमण की लड़ाई में डाॅक्टर स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ का योगदान काफी सरहानीय है दिन हो या रात इनके द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा किया जा रहा है, हमें भी इनके सुरक्षा के प्रति सोचना चाहिये अपने परिवार को छोड़कर कैसे हमारे डाॅक्टर व स्टाफ कोरोना संक्रमण के मरीजों की देखभाल करते है। इस दौरान अजय साहु उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, राहुल यादव एनएसयुआई, मनोज सोनकर, यज्ञ पटेल, राकेश मरकाम, केडी ठाकुर, फलित बंजारा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।