STATE TODAY|सभापति रोहित शुक्ला के प्रयास से मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत बच्चे को मिला श्रवण यंत्र,परिजनों ने मुख्यमंत्री सहित रोहित का जताया आभार

मुंगेली – मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत शहर के एक बच्चे को मिली एक अनोखी मगर बहुत ही उपयोगी श्रवण यंत्र जो बच्चे के लिए बेहद उपयोगी मशीन जिसके उपयोग से कभी न बोलने व सुनने वाला श्रीधर अब बोलने भी लगा और सुनने भी लगा ये कहानी नही हकीकत है मुंगेली शहर के श्रीधर शर्मा पिता चूड़ामणि शर्मा जो की एक प्राइवेट स्कूल मे शिक्षक है उनके पुत्र श्रीधर बचपन से ही एक नस दब जाने के चलते ना ही वह सुन सकता है और ना ही वह बोल सकता है श्रीधर के पिता इसकी जानकारी सुभाष वार्ड के पार्षद रोहित शुक्ला को दी जिस पर हमेशा की तरह लोगो के लिये मदद के लिये तैयार रहने वाले नगर पालिका के सभापति रोहित शुक्ला ने कुछ दिन पूर्व मुंगेली पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री से बच्चों की एवं उसके पिता की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाई एवं श्रीधर के बारे में पूरी जानकारी दी गई जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीधर के इलाज के लिए जो भी मदद होगी उसको करने की बात कही थी जिस पर अभी 2 दिन पूर्व ही श्रीधर को ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी मशीन भेजी गई जिसके सिर के पीछे की ओर लगाने से बच्चा सुन भी पा रहा है और बोल भी पा रहा है इस मशीन ने मानो श्रीधर की गुमनाम भरी जिंदगी मे फिर से खुशियों से भर दिया है इस मशीन के लगने से श्रीधर बहुत खुश हैं अब उसे किसी प्रकार पढ़ाई लिखाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी श्रीधर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने उसकी सुनी पड़ी जिंदगी को फिर से खुशहाल कर दिया है इस मशीन की कीमत लगभग 7 लाख रुपए है जो की सामान्य मध्यम वर्ग के परिवार के लिए बहुत ज्यादा है सरकार से मिले इस सहयोग के लिए बच्चे के माता-पिता एवं परिवार जनों ने संवेदनशील मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं पार्षद रोहित शुक्ला को भी इस पहल के लिए धन्यवाद कहा..

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries