STATE TODAY|वनांचल के बैगा आदिवासियों बहनों के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनायेगे विधायक धर्मजीत सिंह

जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों के हक की लड़ाई के सदैव आगे रहने वाले बैगा आदिवासी के हर सुख दुख में कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले विधायक धर्मजीत सिंह रक्षाबन्धन के मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनांचल में स्थित अचानकमार, बिन्दावल, छपरवा, तिलईडबरा, लमनी के आदिवासी बहनों से मिलकर 22 अगस्त को राखी बन्धवाएँगे। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह हमेशा हर बड़ा त्यौहार आदिवासियों के बीच मनाने के लिए जाने जाते है चाहे वो उनका जन्मदिन ही क्यों ना हो। कोरोना काल के कारण पिछले वर्ष राखी का त्यौहार सादगी पूर्ण मनाया गया था लेकिन इस वर्ष धूमधाम से वनांचल के इन गावो में पहुँचकर धर्मजीत सिंह आदिवासी बहनों से अपनी कलाई में राखी बन्धवाएँगे। विधायक धर्मजीत सिह ने कहा वनांचल में निवासरत सभी बैगा आदिवासी भाई बहन मेरे परिवार जैसे है और मैं इनको अपना परिवार मानता हु इन पर थोड़ा सा दुख या परेशानी होती है मैं सहन नही कर पाता हूं राखी के पावन पर्व के अवसर पर मैं अपने वनांचल के बहनों के साथ मिलकर राखी का पर्व मनाऊँगा और अपने भाई होने हर फर्ज निभाउंगा। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव जकांछ राकेश छाबड़ा के द्वारा दिया गया है।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries