STATE TODAY|त्योहार होने के कारण लग रही है भीड,चौक पर लगा हुया जाम
बहन दुकानो में पहुॅच रही है राखी की खरीदी में

जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – भाई के कलाई में राखी बाधने के लिए खरीददारी करने बहने नगर के राखी दुकानो मे पहुॅच रही है बहनो के द्वारा अपने भाई की कलाई में मनमोहक राखी खरीदने के लिए नये-नये डिजाईन के राखी की खरीददारी कर रही है तो कोई बहने अपने भाईयो के लिए आकर्षक फोटो युक्त राखी की डिजाइवन दुकानदारो से बहना रहे है जिससे भाईयो की कलाई अच्छी और मनमोहक दिखे। वही आपको बता दे कि पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण राखी पर्व में भाई बहन रक्षाबंधन का पर्व नहीं मना सके इस बार पिछले वर्ष की कसर को पुरा करते बहने अपने भाईयो के लिए अच्छी और महंगी राखी खरीदने की बात कर रही है वही भाई बहन के इस पर्व में भाई भी अपने बहनो को आकर्षक भेट देने के लिए अपनी बहन की पसंदीदा चीज या फिर अच्छे कपड़े खरीदी करने दुकानो में पहुॅच रहे है। बहनो के द्वारा अपने भाई के मुॅह मीठा कराने के लिए हाॅटलो में अच्छी मिष्ठान की खरीदी करने के लिए पहुॅच रहे है। राखी व मिष्ठान सहित फल फुल लेने के लिए बहन दुकानो में पहुॅच रहे है वही काफी महिलाये अपने भाईयो को राखी बांधने के लिए अपने मायके जाने के लिए निकल रहे जिसके कारण बसो में काफी भीड़ भी देखने को मिल रहा है।


सड़को पर लग रहा है जाम –

राखी पर्व को लेकर बहने अपने भाइयों के लिए राखी, मिष्ठान, फल, फुल सहित गिफट लेने के लिए पहुॅच रहे है जिसके कारण नगर के मुख्य चौक फौव्वारा चौक के पास सहित आसपास के दुकानो में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है वही फौव्वारा चैक काफी व्यस्तम मार्ग होने के कारण उक्त चैक के पास जाम लगने की स्थिति भी देखने को मिल रहा है जिसके कारण लोगो को काफी असुविधा हो रहा है।


नगर में है ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल –

नगर के कुछ चौक और मार्गो में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसमें से एक फौव्वारा चौक है जहाॅ आये दिन जाम की स्थिति बनी हुयी होती है अभी त्योहार का सीजन है राखी, जन्माष्टमी, तीजा पोरा सहित अन्य जहाॅ काफी लोग खरीदी करने फौव्वारा चौक के आसपास पहुॅचते है जहाॅ गाड़ीयाॅ बेतरकीब से खड़े होने व दुकानदारो के द्वारा दुकान बाहर निकाल दिये जाने के कारण काफी जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके कारण धण्टो जाम लगा रहता है नगर में ट्रेफिक व्यवस्था को देखने वाला भी कोई नहीं है जिसके कारण जाम लगे रहता है, उक्त स्थान में एक-दो सिपाही को डयुटी में लगा दिया जाये तो ट्रेफिक व्यवस्था सुधर सकता है।


आशीष डड़सेना दुकानदार ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष डेढ़ गुना राखी के दामो में बढोत्तरी हुआ है शुक्रवार से राखी खरीदी में तेजी आयी है शनिवार को और ज्यादा ब्रिकी बढ़ने की उम्मीद है अगर मौसम अच्छा ठीक रहा।

अंजली गुप्ता और समृद्धि पाठक ने कहा कि भाई बहन का यह पर्व साल में एक बार आता काफी दिनों से इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते है, राखी और मीठा, फल के दामों में बढोत्तरी हुई है फिर भी इस पर्व को हम सभी बहने अपने भाइयों के साथ खुशियों के साथ मनायेगे।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries