STATE TODAY|कलेक्टर के निर्देश पर ड्रग विभाग की टीम ने किया नगर के मेडिकल दुकानों का निरीक्षण

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – मुंगेली कलेक्टर के निर्देश पर ड्रग विभाग के द्वारा नारकोटिक्स मेडिसिन के तहत जिले के सभी मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ड्रग विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा लोरमी नगर के श्री राम मेडिकल शॉप में निरीक्षण किया गया इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर के अलावा लोरमी पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही। जिनके द्वारा मेडिकल शॉप के क्रय विक्रय की जानकारी ली गई साथ ही प्रतिबंधित दवाई की बिक्री ना हो इसकी भी गहन पूछताछ मेडिकल संचालक से की गई साथ ही सभी दवाओं का निरीक्षण किया गया। पूरे मामले में ड्रग इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर नारकोटिक्स मेडिसिन के लिए पुलिस टीम के साथ जिले के सभी मेडिकल दुकानों में जांच चल रही है इसी तारतम्य में श्रीराम मेडिकल में भी जांच की गई है नारकोटिक्स की श्रेणी में जो औषधियां आती हैं वह इस मेडिकल शॉप में मिली है जिसका क्रय विक्रय का रिकॉर्ड मांगा गया है लेकिन अभी तक इनके द्वारा रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर सभी दवा दुकानों का निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगा।

लोरमी ब्लॉक के कई ऐसे मेडिकल शॉप है जहाँ प्रतिबंधात्मक दवाईयों की बिक्री की जाति है लेकिन उनके उपर कोई कार्यवाही नही होती। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा जिस तरह से सभी दुकानों की जाँच करने की बात कही गयी है उससे लगता है आने वाले दिनों मे उन मेडिकल संचालको के उपर कड़ी कार्यवाही हो सकती है।