मुंगेली

शांति समिति की बैठक सम्पन्न,होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही,कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर में मनेगी होली

लोरमी थाने में शांति समिति की बैठक

होली हुडदंगियों पर होगी पुलिस की निगरानी, हुडदंगियों पर होगी कडी कार्यवाही, मुखौटा पर लगाया गया बंदिश, कोविड-19 के दिशा निर्देशों से सख्ती से पालन करने की बात कहे

मुंगेली/जिले के लोरमी में होली त्योहार को शांति पूर्वक मनाने पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति बैठक थाना प्रांगण में रखा गया था। जिसमें होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चर्चा एवं सुझाव मांगा गया। बिजली, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था को दुरूस्त रखने की बात कहे। वही कोविड-19 को देखते शासन के दिशा निर्देशों से सख्ती से पालन करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिंस्टेश का पालन करते हुए नियमों की पालन करने की बात कहे कोविड-19 के नियमों को उल्लघंन करने वालो के उपर सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कहे धारा 144 लागु है जिसके तहत भीड़ में खड़ा न होने की बात कहे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर पंचायत, थाना प्रभारी एवं नागरिकगण की उपस्थिति में हुया। बैठक में होली पर्व शांति से मनाने से संबंधित चर्चा किया गया जिसमें तीन सवारी बाईक व तेज अवाज से हार्न बजाने, मुखौटा बेचने व पहनने, शराब पीकर हुडदंग करने के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा, किसी के उपर जबरन रंग न लगाये। तहसीलदार लीलाधर ध्रुव ने कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है जिसके चलते भीड़ एकत्रित ना हो, कोविड-19 के पुनः प्रभाव को देखते हुए शासन के द्वारा नये गाईड लाईन जारी किये गये है उसका पालन करे, मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंश बनाकर चले। सभी धर्मों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हुये होली का त्यौहार माया जाय, सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार से नुकसान पहॅूचाना अपराध की श्रेणी में आता है, जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि होलिका दहन के पूर्व ही वार्ड प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधी अपने मोहल्लेवासीयों से होली शांति से मनाने की अपील कर दें पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करे बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति को सही रखे, स्वास्थ्य विभाग की टीम परिसर में उपिस्थत रहे, नगर पंचायत पानी की व्यवस्था को दुरूस्त रखे। महिलाओं एवं लड़कीयों के उपर रंग डालना व जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने छेड़छाड करने वाले के विरूद्ध अपराध कायम कर कार्यवाही की जायेगी, तेज गति से वाहन न चलाये जिससे दुर्धटना की आशंका हो तीन सवारी पर कडी कार्यवाही किया जायेगा तेज अवाज से हार्न का उपयोग न करे की बात कहे।
तहसीलदार लीलाधर ध्रुव ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के दुर्धटना से बचने के लिए पुलिस मोबाईल वैन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर गश्त करेगी। बदमाशों की धरपकड़ किया जायेगा। पुलिस के द्वारा पूरे लोरमी एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्त किया जायेगा। नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड, पानी टेंकर एवं कर्मचारी को डयूटी पर लगाने निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग के द्वारा इस बार सक्त अगर किसी प्रकार के हुडदंग करते पाये गये तो उनके खिलाफ सक्त कार्यवाही किया जायेगा, तथा जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया कि हुडदंगियों का किसी भी प्रकार से साथ न देवे। शांति समिति के बैठक में गुरमीत सलूजा, राकेश छाबड़ा, मनीष त्रिपाठी, महेन्द्र खत्री, अविष यादव, रवि शर्मा, आदित्य वैष्णव, विकास केशरवानी, सुरेश श्रीवास, विनय साहु, धन्शु राजपुत, उत्तम ध्रुव, जतिन सलुजा, सौरभ दुबे, राजिक, अरूण अग्रवाल, अधिकारी गण तहसीलदार लीलाराम ध्रुव, थाना प्रभारी आलोक सुबोध, नायब तहसीलदार आदि नागरिकगण एवं थाना के स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button