रितिक मेहरा
पत्थलगांव— कुनकुरी थाने में बालिका का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने कि धमकी देने के मामले में थाना कुनकुरी में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है साथ ही आरोपी तौसीफ आलम को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
गौरतलब है कि मामले में पीड़िता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पीड़िता के पूर्व परिचित युवक तौसीफ आलम जो घटमूंडा गांव का निवासी है जिसके द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी तौसीफ आलम के द्वारा पीड़िता के भाई को भी अश्लील फोटो एवं वीडियो फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भेजा गया व जान से मारने की धमकी देकर अश्लील फोटो एवं वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने की बात कहकर ब्लैक मेल करने लगा जिस पर से कुनकुरी पुलिस ने धारा 294,384,506,509, भादवि, 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपी तौसीफ आलम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।।