STATE TODAY|धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने भाई के कलाई में बांधे रक्षासूत्र

जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया गया वही बहनो ने अपने भाईयों के सिर में तिलक चंदन पुष्य अर्पित कर दही और चावल का तिलक लगाते हुए घी के दिये से आरती करने के बाद उनके कलाईयों में राखी बांधते हुए भाईयों का मुॅह मीठा कराया गया। राखी बंधवा कर भाईयों के द्वारा अपनी बहनों को राखी के त्योहार में उपहार भी प्रदान किये। वही राखी के त्योहार में बड़ी बहनों से लेकर छोटे-छोटे बहनें अपने भाईयों को राॅखी बांधते हुए काफी खुशी उनके चेहरे पर दिखायी दे रहा था। वही आपको बता दे पिछले वर्ष कोविड 19 के कारण रक्षाबंधन उत्साह पूर्वक नहीं मनाया जा सका था लेकिन इस बार देखा गया है बहने अति उत्साह के साथ बहन अपने भाईयो के कलाई में रक्षासूत्र बांधी, इस बार सभी लोग उत्साह पूर्वक रक्षाबंधन पर्व को मनाये।

राखी होने के कारण बसों में रही भीड़ –

रक्षाबंधन होने के कारण बहन अपने भाईयो को राखी बांधने के लिए पहॅूच रही है जिसके चलते देखा गया है कि सभी बस सुबह से ही काफी भीड़ चल रही है वही बस में भीड़ होने के बाद भी बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए सफर कर रही है।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries