STATE TODAY|अभियोजन अधिकारियों का चुनाव राजधानी रायपुर में सम्पन्न,राजेश त्रिपाठी बने प्रांताध्यक्ष,संघ की मांग पूरी करना है संघ का मूल उद्देश्य

रायपुर/पत्थलगांव
शनिवार को राजधानी रायपुर के रेडक्रॉस सोसायटी भवन कलेक्टोरेट परिसर रायपुर में छग अभियोजन अधिकारी संघ का चुनाव विधिवत सम्पन्न हुआ । इस चुनाव प्रदेश के समस्त अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए एवं चुनाव भागीदारी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जहां सर्वप्रथम समस्त संघ के लोगों का स्वागत किया गया जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें अभिजयोजन अधिकारी संघ ने चुनाव संचालनकर्ता के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथलेश वर्मा एवं सहायक अधिकारी आकाश शर्मा ने शांति ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराया ।
अभियोजन संघ के चुनाव में प्रांताध्यक्ष के पद पर राजेश त्रिपाठी ने 86 वोट पाकर प्रतिष्ठापूर्ण जीत दर्ज की वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सुश्री माधुरी बांधे,महासचिव गजेंद्र प्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पांडे,संगठन एवं प्रचार सचिव शुभम तोमर ने जीत दर्ज की । चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी विजयी प्रत्याशी एवं संघ ले लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी एवं मुँह मीठा कराया ।
नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि संगठन की एकता हमारा प्रमुख लक्ष्य है साथ ही संघ की मांग पूरी करना भी मूल उद्देश्य है उन्होंने कहा कि जिस पद को उन्होंने धारण किया है उसका फर्ज वे बखूबी निभाएंगे उन्हों ने कहा कि संघ की बहुत सारी मांगे हैं जिसमें वेतन विसंगति सहित कई मांगे हैं जिसमें अभिजयोजन अधिकारी हेतु कार्यालय की मांग ,सभी को लैपटॉप सुविधा प्रदान करना, भत्ते के रूप में ईंधन मोबाइल सहित अन्य भत्तों सहित स्थायीकरण एवं सस्ते दर पर जमीन आबंटन जैसे मांग पूर्व में भी सरकार से किए गए हैं जो मांगे आगे भी जारी रहेगी जिसजे लिए समय समय पर रूपरेखा तैयार की जाएगी । उक्त जानकारी पत्थलगांव के स अभियोजन अधिकारी सौरभ जैन ने दी है ।।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries