STATE TODAY|पेड़ की चपेट में आने से वरिष्ठ कांग्रेसी सनत ठाकुर का निधन,विधायक रामपुकार सिंह ने दी श्रद्धांजलि
पत्थलगांव – खजरीढाप के पूर्व सरपंच सनत सिंह ठाकुर के आज हुए आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ने उनके निधन से दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की है गौरतलब है कि वृक्ष कटवाने के दौरान पेड़ की चपेट में आ जाने से सनत सिंह का दुखद निधन हो गया ।
विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि सनत सिंह ठाकुर एक वरिष्ठ कांग्रेसी होने के साथ एक बेहतर समाजसेवी थे एवं एक बड़े शिक्षा प्रेमी रहे जिन्होंने अपनी निजी जमीन को दान देकर गांव में स्कूल बनवाने की पहल की थी जो उनका एक अमूल्य योगदान था उन्होंने कहा कि सनत सिंह ठाकुर कांग्रेस के कर्मठ व्यक्ति थे जिनकी कमी सदैव पार्टी को खलती रहेगी स्व ठाकुर का पार्टी के प्रति अमूल्य योगदान रहा साथ ही समाजसेवा में भी लगातार इनके द्वारा अपनी भागीदारी दी जाती रही जिनके निधन के बाद विधायक रामपुकार सिंह ,गौ सेवा आयोग के शेखर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, प्रवीण शर्मा सहित अनेक कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।।