STATE TODAY|प्रदेश कांग्रेस सचिव व समाजसेवी हेमेंद्र गोस्वामी ने राशन सामग्री के बाद अब 20 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दान कर जिला हॉस्पिटल का किया सहयोग
मुंगेली/ प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं समाजसेवी हेमेंद्र गोस्वामी आज दोपहर 3 बजे सीएमएचओ कार्यालय में 20 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दान दिया गया। पीसीसी सचिव व पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी कोरोना संकट काल में शुरू से ही गरीबों व जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार राशन,खाद्य सामग्री बांटा गया था, उसके बाद आज उनके द्वारा अपने सहयोगी नंदू बैद के साथ मिलकर जिला एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुँच 20 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दान दिया गया, जहाँ हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में एक ओर गरीब वर्ग के सामने राशन की समस्या आ रही थी जिसके चलते उन्होंने पर्याप्त राशन का वितरण किया, जब उन्हें यह महसूस हुआ कि जिला हॉस्पिटल में ऑक्सीजन देना चाहिए, क्योंकि ऑक्सीजन को लेकर हॉस्पिटल में कुछ समस्याएं सामने आ रही थी, जिसके चलते उन्होंने 20 नग ऑक्सीजन खरीद हॉस्पिटल प्रबंधन को सहयोग के रूप में दिया गया । इस अवसर पर जिले के कलेक्टर पी एस एल्मा,CMHO महादेव तेंदवे सहित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू,शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा,पार्षद रोहित शुक्ला,पूर्व पार्षद सोम वर्मा,पूर्व पार्षद संजय जायसवाल,वैभव ताम्रकार,धीरज पाण्डेय उपस्थित थे।