STATE TODAY|रासायनिक खाद के मूल्य वृद्धि को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,कहा:केंद्र की मोदी सरकार किसानों का कमर तोड़ने में लगी हुई है:लेखनी सोनू चन्द्राकर
अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने केंद्र सरकार के द्वारा रासायनिक खादों में बेहतासा वृद्धि किए जाने का विरोध करते हुवे कहा है कि केंद्र की ये मोदी सरकार रसायनिक खाद में बेहतासा वृद्धि करके एक बार फिर किसान विरोधी होने का फिर जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार पेट्रोल डीजल के साथ रासायनिक खादों में बेहतासे से वृद्धि हो रही है। जिससे देश में महंगाई चरम पर है, महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है। साल भर से कोरोना विपदा काल में परेशान देशवासी केंद्र से राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन केंद्र सरकार अन्नदाता किसानों को आम जनों को राहत देने के बजाय घांव में नमक छिड़कने का कार्य कर रही है। एक तरफ डीजल पेट्रोल की मार दूसरी तरफ कोरोना से काम धंधे चौपट इसके बाद अब रसायनिक खाद में बेहतर वृद्धि से किसानों का कमर टूट गया है। पुराना संकट के समय में लोग जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं किसानों के लिए रासायनिक खाद के दामों में बढ़ोतरी करना केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है एक और अन्याय है।