अपराधराष्ट्रीय

इस युवक ने Amazon को लगाया 17 लाख का चूना,कारनामे सुनकर पुलिस भी हुई हैरान, ORDER करने के बाद करता था ये काम

ग्वालियर: शहर की साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। वह ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धोखाधड़ी करता था। पहले वह सामान ऑर्डर करता था, सामान पहुंचने पर वह उसे कैंसिल कर रिफंड लेता था। साथ ही सामान को शातिराना अंदाज में बदल कर उसे वापस करते थे। इस दौरान वह अपना भेजा हुआ पैसा कंपनी से वापस हासिल कर लेता था। शातिर ठग विभिन्न कंपनियों को डुप्लीकेट कंप्यूटर, आईफोन, प्रोसेसर, एलईडी, और मदर बोर्ड आदि भेज देता था।

पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 17 लाख का माल बरामद किया है। दरअसल, अमेजन कंपनी के प्रतिनिधि ने पिछले दिनों साइबर क्राइम पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि कोई युवक उन्हें पहले सामान का ऑर्डर करता है और बाद में कैंसिल करके उनके असल सामान को बदल देता है और डुप्लीकेट सामान भेज देता है। अभी तक यह शातिर उन्हें यानी अमेजन कंपनी को 17 लाख रुपए की चपत लगा चुका है।

सूचना पर सक्रिय हुई साइबर क्राइम पुलिस ने जब सोशल साइट पर शॉपिंग करने वालों का रिकॉर्ड खंगाला तो उसकी नजर में दिव्यांशु चौहान नामक एक युवक आया जो साइंस ग्रेजुएट होने के साथ ही ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहता था। उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने कई शॉपिंग साइट पर फ्रॉड करने की बात कबूली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button