मुंगेली

STATE TODAY|ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजली

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष नरेश पाटले के नेतृत्व में भारत रत्न राजीव गांधी की 31वा बलिदान को पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा भक्ति के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया । साथ ही उपस्थित कांग्रेस जनों को आतंकवाद विरोध दिवसके अवसर में पीसीसी द्वारा प्राप्त शपथ पत्र को पढ़कर शपथ दिलाई गई राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वो आर्थिक हो, सामाजिक, राजनीतिक, वैज्ञानिक, टेक्नोलॉजी,विदेशनीति नई नई उपलब्धियां पाई। स्व राजीव पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे । वे पंचायती राज के माध्यम से प्रजातंत्र की नींव मजबूत करना चाहते थे । उनकी आत्मीय सोच था कि व्यक्ति को अपने भौतिक अधिकार व कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान हो और वह उसका ईमानदारी से पालन करें।गांव की पंचायत को खुद निर्णय लेने का अधिकार हो उन्होंने कहा था राष्ट्रवाद धर्म निरपेक्षता और समाजवादी विचारधारा ही हमारे इस महान देश की अकेली प्रासंगिक विचारधारा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश तिवारी, तोरण खांडे, खुशबू आदित्य वैष्णव, सालिक बंजारे, देवेंद्र पिंटू पात्रे, त्रिलोक कोशले, हेमीन मंगेशकर, शिवदयाल साहू, नरेंद्र साहू, कमलेश राय, मिथुन भार्गव, दुर्गा गोलू रजक, बजरंग चतुर्वेदी, चोवा खांडे, अरुण खरे, पंडित राजेश्वर बंजारा, सुनील बंजारा इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button