STATE TODAY|कब मिलेगा न्याय:आरक्षक पुष्पराज की संदिग्ध मौत के मामले की CBI जांच कराए जाने की मांग,विधायक ने राज्यपाल को लिखा पत्र,अन्य संगठनों ने भी किया है उच्च स्तरीय जांच की मांग
मुंगेली/ जिले के ग्राम मदनपुर निवासी आरक्षक पुष्पराज सिंह का शव जिस तरह से 13 मई को मिला था उसे देखकर ही संदिग्ध लग रहा था यही वजह है कि आरक्षक के परिजन ये मानने के लिए तैयार नही है कि पुष्पराज की मौत एक हादसा है,पुष्पराज के परिजन शुरू दिन से ही पुष्पराज के मौत को संदिग्ध मानते हुए साजिश के तहत की गई हत्या बता रहे हैं और इसके लिए पुष्पराज के पिता एवँ उसके भाई के द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर मामले की CBI जांच कराए जाने की मांग कर रहे है,वही परिजनों के द्वारा जिस तरह आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहे है उसको देखते हुए कई संगठनों ने भी अपना समर्थन देते हुए परिजनों की मांग को जायज बताया है और पुष्पराज को हर हाल में इंसाफ दिलाने डटे हुए हैं,श्री राजपूत करनी सेना,कन्नौजिया क्षत्रिय समाज,बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज सहित कई अन्य संगठनों ने उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग किये हैं वही जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवँ लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा भी परिजनों की मांग को सही ठहराते हुए पुष्पराज के संदिग्ध मौत मामले में उनके द्वारा जांच कराए जाने की मांग प्रदेश सरकार से किये हैं,
वही प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री एवँ क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी आरक्षक पुष्पराज सिंह परिहार की संदेहास्पद मृत्यु की परिजनों की आशंका अनुरूप सीबीआई से जांच कराने हेतु महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखा।
ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व आरक्षक पुष्पराज सिंह की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पायी गई थी। परिजनों ने तत्काल हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इसी आशय की मांग परिजनों के आवेदन के अनुसार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने महामहिम राज्यपाल से की है।