छत्तीसगढ़

STATE TODAY|क्या प्रभारी महामंत्री जैजेपुर विधानसभा मे जिताऊ प्रत्याशी खोजने मे सफल हो पायेंगे ??

रायपुर/जांजगीर -चांपा जिला के जो कुछ महीना बाद शक्ति जिला का हिस्सा हो जायेगा ! जैजेपुर विधानसभा मे कांग्रेस का परचम लहरा पायेगा ? यह यक्ष प्रश्न लगातार सत्तारूढ़ दल के नेताओं के मन मे लगातार घूमढ़ रहा है।इसी यक्ष प्रश्न का उत्तर तलासने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस को विशेष निर्देश देकर प्रदेश कांग्रेस के सबसे अनुभवी और मजे हुये कांग्रेसी नेता अर्जुन तिवारी को जांजगीर चांपा जिले का संगठन प्रभारी बनवाये थे और जैसा की बताया जाता है श्री तिवारी लगातार जिले का दौरा करते हुये पामगढ़,चांपा और जैजेपुर विधानसभा क्षेत्रों मे जितने योग्य कांग्रेसी उम्मीदवारों का तलाश करते संगठन को मजबूत कर रहे हैँ।पामगढ़ व चांपा मे उन्होंने जितने योग्य उम्मीदवार की जानकारी प्रदेश कांग्रेस को बता दिये हैँ लेकिन लगता है जैजेपुर विधानसभा मे उनकी कोशिश परवान नहीं चढ़ पा रहा है और यही कारण है की श्री तिवारी लगातार जैजेपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहें है।
प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अग्निपथ योजना का विरोध करने आयोजित सत्याग्रह आंदोलन की अगुवाई करने श्री तिवारी ने खुद जैजेपुर् जाने की इच्छा जताई और प्रदेश कांग्रेस ने उनकी इच्छा का सम्मान् करते हुये जैजेपुर का प्रभारी बना दिये,इसके पीछे छिपे जो निहित कारण उभर कर सामने आ रहा है वो ये की जैजेपुर मे एक से बढ़कर एक कद्दावर कांग्रेसी नेता हैँ जो विधानसभा का चुनाव लड़ने का हसरतें पाले हुये हैँ लेकिन आपस मे इन नेताओं मे सामंजस्य का आभाव है जिसका फायदा बसपा नेता केशव चंद्रा को मिलता है और वे लगातार दो बार से विधायक बनते आ रहे हैँ।
जैजेपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने बलराम चंद्रा, बालेश्वर साहू,टेकचंद चंद्रा,चौलेश्वर चंद्राकर,ठाकुर गुलजार सिंग,कुशल कश्यप,ज्ञान चंद्रा, दिनेश शर्मा(अन्नपूर्णा),अभिषेक स्वर्णकार तो है ही वहीं अनुसूचित जाति की बहुलता का हवाला देकर राजेश लहरे व सुरेंद्र भार्गव जैसे अनुसूचित जाति के नेता भी दावेदारी करने से पीछे नहीं हट रहें है।ब्लॉक कांग्रेस जैजेपुर के अध्यक्ष नंदकुमार चंद्रा भी कभी -कभार नये दावेदार पेश कर मामले को पेचीदा बनाते रहते हैँ।ऐसे मे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व जिले के संगठन प्रभारी श्री तिवारी के सामने सिवाय उलझन का कोई स्पष्ट चित्र उभर नहीं पा रहा है।जैजेपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ बुद्धिजीवियों व सरकारी अधिकारियों की माने तो जो जानकारी निकलकर आ रही है उसमें श्री तिवारी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से लगातार बातचीत व मिल रहें है ताकि जिताऊ उम्मीदवार की तलाश पुरी हो सके।हालांकि बताया जाता है श्री तिवारी लगातार यहाँ की रिपोर्टिंग मुख्यमंत्री श्री बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मरकाम के साथ -साथ डॉक्टर चरणदास महंत को भी दे रहे हैँ,बावजूद इसके जैजेपुर विधानसभा को जितना कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता मे हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button