मुंगेली
STATE TODAY|असम के आम चुनाव में भूपेश दाऊ का ए.टी.एम.(ATM) कार्ड नही चला:विनय साहू
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – असम के आम चुनाव के बारे में विनय साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सरगुजा जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग भाजपा छत्तीसगढ़ ने कहा कि भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से असम के आम चुनाव में भूपेश सरकार एवं उनके मंत्री मंडल के सदस्य एवं उनके पूरे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन असम में डेरा डाले हुए थे जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना वैश्विक महामारी प्रदेश में चरम सीमा पर था उस वक्त छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने की बजाय असम में था वही कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश दाऊजी की सरकार सरकार का एटीएम कार्ड नहीं चला जबकि मोदी मैजिक सफल रहा जनादेश असम विकास का है वर्तमान सर्वानंद सोनेवाल सरकार के विकास के दम पर एवं साफ-सुथरी सुशासन की जीत है।