महापुरुषों के तस्वीरों को कचरे में फेंकने वाले मामले में भाजपा ने की निंदा,महापुरुषों के अपमान करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग,राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे – सुरेश निर्मलकर
विद्या के मंदिर ऐसे कृत्य की में कड़ी निंदा करता हूं – अमित चोपडा
ऐसे कृत्य करने वाले जवाबदेही अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई करे सरकार – कमल पंपालिया
बालोद(रोहित चंदेल)समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कचरे में पढ़े महापुरुषों के फोटो को फेकने की भाजपा शहर मंडल ने कड़ी निंदा की और वहां जाकर उन सभी महापुरुषों की फोटो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बालोद को सौंपने गए अनुविभागीय अधिकारी के ना मिलने के बाद नायब तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम को ज्ञापन सौंपा गया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करती है
भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि हमारे महापुरुष जिनके आदर्शों को हम मानते हैं अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं उनके तेल्य चित्रों को कूड़े कचरे में फेंकना दुर्भाग्य जनक है
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित चोपड़ा ने कहा कि जिन महापुरुषों की हम पूजा करते हैं जिनके जीवन से हमको सीखने मिलता है उनके चित्र को कूड़े में फेंक ना निंदनीय है जब कल संबंधित अधिकारी ने कहा कि वहां से फोटो हटा ली गई है मगर आज सुबह जब हम गए तो फोटो वहीं पर पाई गई, यह छत्तीसगढ़ सरकार में बैठे अधिकारियों की मानसिकता को दर्शाता है और ऐसे अधिकारियों पर छत्तीसगढ़ सरकार कोई लगाम नहीं लगाती है
भाजपा शहर मंडल के मंत्री कमल पंपलिया ने कहा अगर संबंधित अधिकारी पर नियम के हिसाब से दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी आगे उग्र आंदोलन करेगी और कल हम अनुविभागीय अधिकारी को जाकर उस तैलय चित्र को सौंपेंगे
आज ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,युवा नेता अमित चोपड़ा,कमल पंपआलिया, नीतू सोनवानी ,राजेंद्र कनेकार,नीतू सोनवानी ,विक्रम लालवानी ,दुष्यन्त मनहर,तरुण राठी,मीलूराम साहू सुनील जैन,मोहित साहू,उमेश सोनवानी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे