छत्तीसगढ़

BJP नेताओं की आपसी कलह आ रही सामने,अजय चंद्राकर ने भूपेन्द्र सवन्नी से कहा- मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो,वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा,जाने क्या है पूरा मामला

रायपुर: 15 सालों तक प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी के आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। कुछ महीनो पहले श्रीचंद सुंदरानी और सच्चिदानंद उपासने के बीच गर्मागरम बहस सुर्खियां बन रही थी तो अब वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व प्रमुख भूपेन्द्र सवन्नी आपस में भिड़ गए हैं। दरअसल केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। तब वहीं अजय और भूपेन्द्र के बीच जोरदार बहस शुरू हो गयी। अजय ने भूपेन्द्र से कहा- जाओ जाकर चमचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में शामिल होने की सूचना हर नेता को दी गयी थी पर अजय चंद्राकर को बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बात को लेकर वह काफी नाराज हो गए थे। सुबह हरदीप सिंह पुरी रायपुर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय गए। वहां रायपुर सहित प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद थे। वहां अजय चंद्राकर और सवन्नी के बीच बहस हो गयी। हालांकि सवन्नी ने उनकी बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

दरअसल हरदीप केन्द्रीय बजट को जनता के बीच प्रचारित करने के मिशन के तहत छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। वे स्थानीय नेताओं को जानकारी देंगे ताकि जनता के बीच बजट का पाॅजीटिव रिस्पाॅन्स जाए। मंच पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button