धमतरी: बाघ की खाल की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये तस्कर नारायणपुर से बाघ की खाल को बेचने आया था पर सिहावा पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा में रहने वाला जयराम कावड़े नारायणपुर से बाघ की खाल को बेचने के लिए निकला है। पुलिस ने तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए सिहावा में उसे पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से बाघ की खाल भी मिल गयी है। जिसकी कीमत लगभग 4000000 रूपये बतायी जा रही है।
आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस आरोपी को पकड़ने में एसडीओपी नितिश ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक अजीत तारम, योगेश सोम, जितेन्द्र चंद्राकर सहित अन्य का सहयोग मिला।