STATE TODAY|कोरोना गाइडलाइन का पालन व सेवकों का करें सम्मान:शरद डड़सेना
जितेंद्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/जिले में जारी प्रशासन के गाइडलाइन का सभी लोगों को पालन करना चाहिए। जो लोग चौक चौराहे पर लोगों को जागरूक करने के लिए सेवा दे रहे हैं उनका सम्मान करें। बेवजह ,बिना काम घर से बाहर न निकलें,साथ ही साथ एक दूसरे को मास्क लगाने व सैनिटाइजर हेतु प्रेरित करते रहें।
समाजसेवी व आईका प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शरद डड़सेना ने कहा कि कोरोना की जंग जीतने के लिए सभी लोगों को एक दूसरे को जागरूक करना जरूरी है। ग्रामस्तर पर जितने भी समाजसेवी एवं अन्य जुड़े हुए हैं वे अपने गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते रहें। लॉकडाउन के दौरान यदि कोई परिवार संक्रमित होता है,तो उस परिवार का सहयोग करें। इस जंग को जीतने के लिए एक दूसरे का मनोबल बढ़ाना जरूरी है। डड़सेना ने आगे कहा कि प्रशासन का सहयोग सभी को करना है। जारी गाइडलाइन का पालन सबको करते रहना है,यदि हम नियमों को तोडेंगे तो निश्चित तौर पर हम अपने आप को धोखा देंगे। बेवजह किसी भी बहाने को लेकर गांव से शहर की ओर ना आएं। घर पर रहें,सुरक्षित रहें। प्रशासन की ओर से चौक चौराहे पर जो लोग सेवा दे रहे हैं उनका सम्मान करें। लोरमी क्षेत्र में सारधा- पेंड्रितालाब चेक पोस्ट सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस,स्काउट,मुक्तिधाम स्वच्छता टीम सेवा दे रही हैं। सभी वॉलिंटियर्स का सहयोग करें व उनकी बातों को मानें। आगामी बरसात में ऑक्सीजन बढ़ाने व प्रकृति संतुलन के लिए बढ़-चढ़कर पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लें।