STATE TODAY|पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया आरोप,कहा:मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना का उल्लेख नहीं,हजारों बच्चे लाभकारी योजनाओं से होंगे वंचित,पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप पर कांग्रेस के तरफ से आया ये जवाब
रायपुर/छ्त्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने-बताने के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा का आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना का उल्लेख नहीं हो रहा है। भाजपा का कहना है कि सरकार की गलतियों की वजह से केंद्र की योजनाओं से वो हजारों बच्चे वंचित हो जाएंगे, जिन बच्चों के परिजनों की कोरोना से मौत हुई है। केंद्र सरकार ने ऐसे बच्चों और उनके परिजनों को विशेष सुविधा देने के लिए कई योजनाएं बनाई है।
कोई ध्यान नहीं दे रही है सरकार : रमन सिंह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोना और इसकी वजह से मरने वाले बहुत से लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना से मौत का उल्लेख नहीं किया जा रहा है । सरकार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
BJP का ये आरोप पूरी तरह निराधार है : राजेंद्र तिवारी
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी का कहना है कि BJP का ये आरोप पूरी तरह निराधार है । कोरोना से मरने वालों को कोरोना से मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जा रहा है । BJP बेवजह इसे तूल दे रही है।प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों में अंकुश लगाने तथा इनसे पीड़ित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को बेहतर इलाज के लिए लगातार निर्देश दे रही है