साली के प्यार में पागल पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद/साली के प्यार में पागल युवक ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद इसे स्वाभाविक मौत बताते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया। अंतिम संस्कार के पूर्व शव को नहलाने के दौरान परिजन- महिलाओं ने मृतका के शरीर पर चोट के निशान देखे थे। नाक-कान से खून भी बहा था। जीभ भी बाहर निकली हुई थी। गले में दोनों हाथों के नाखूनों के निशान थे। गला नीला भी पड़ गया था। उन्हें अंदेशा था कि कुछ तो गलत हुआ। लेकिन गमगीन माहौल में उस समय वे कुछ बोले नहीं। अंतिम संस्कार हो गया। हालाँकि पति की जिद के बावजूद शव को जलाया नहीं गया, बल्कि दफनाया गया था। इधर सुगबुगाहट होती रही। इस बीच मृतका के मौसा ने मौत को संदिग्ध बताते हुए एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने पुलिस को जाँच के लिए निर्देशित किया। जाँच में मृतका की मौत के संबंध में संदेहास्पद तथ्य मिलने पर घटना के 19 दिन बाद जमीन से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेनदरहा का है। थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि मृतका सुरेन्द्री पाईक के पति बिशीकेशन पाईक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि साली से प्रेम संबंध होने के कारण उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की जाँच में यह पता चला है कि इस प्रेम संबंध को लेकर पति- पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। घटना दिनांक 19 दिसम्बर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।