पुलिस की बड़ी कार्यवाही: प्रकाश सलूजा आरोपी से ₹55200 का सट्टा पट्टी जप्त कर भेजा जेल
संजू जैन बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 17.03.2021 को बेमेतरा स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि दुर्ग रोड बेमेतरा के पास मे रहने वाले प्रकाश सलुजा आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर
एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये।
जिसमें 1 प्रकरण में 1 आरोपी प्रकाश सलुजा पिता गुरूदयाल सलुजा उम्र 48 साल साकिन दुर्ग रोड बेमेतर थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 55,200/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट तथा साथ ही पृथक से धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया ।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश ठाकुर, प्र आर. अनुपम शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, राजकुमार भास्कर, मुकेश सिंह, भोलाराम मेरावी, महिला आरक्षक प्रीति यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।