राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा चेट्रीचण्ड्र के दिन शासकीय अवकाश की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मुंगेली/राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष टिंकू दरड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। टिंकू दरड़ा ने बताया कि सिन्धी समाज के महापर्व व भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्रीचण्ड्र पर शासकीय अवकाश की मांग एक बार फिर से उठने लगी है। निरंतर कई वर्षो से सिन्धी समाज राज्य सरकार से लगातार इस मांग को करते आ रहा है।
टिंकू दरड़ा ने बताया की ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के निर्देशाुसार प्रदेश के 16जिलों के अध्यक्षों ने अपने अपने जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासकीय अवकाश की मांग की है।टिंकू दरड़ा ने बताया कि यदि एक हफ्ते में हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर अपनी इस मांग को रखेंगे। ज्ञापन सौंपने में राष्ट्रीय ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जितेंद्र दावड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भोजवानी ,महासचिव दीपक लालवानी ,प्रदेश सचिव उत्तम बजाज, प्रदेश सह सचिव अनिल रूपवानी ,सन्तोष लखवानी ,आकाश गोगिया ,विशाल रूपवानी ,कुशाल दरड़ा ,आदि उपस्थित हुए