अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए शिवसेना ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की की मांग
अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए शिवसेना ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.. बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की की मांग
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेती जा रही है वैसे-वैसे यहां होने वाली आपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ावा होता जा रहा है पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद भी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है पिछले दिनों सकरी में गोलीकांड ने जहां पूरे बिलासपुर को थर्रा के रख दिया था वही बढ़ते आपराधिक मामलों को लिखते हुए लगातार जिले के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और बिलासपुर पुलिस के कप्तान प्रशांत अग्रवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जा रही है और व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं इसी तारतम्य में बिलासपुर शिवसेना की टीम ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बढ़ते आपराधिक मामलों में बाहरी लोगों के संलिप्त होने की बात करते हुए बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की मांग की। साथ ही शिवसेना द्वारा मांगी गई कि बाहर शहर से आकर नगर में किराए के मकानों में रहने वाले लोगों को थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा वेरीफिकेशन कर उनका आईडी कार्ड जमा कराया जाए ताकि जो लोग बाहर से आए और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उन पर शिकंजा कसा जा सके