छत्तीसगढ़

STATE TODAY|सुरेशपुर में जंगल से भटककर कुँए में गिरा हिरण,वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर निकाला

पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुरेशपुर में जंगल से भटककर एक हिरण गांव पहुंच गया। भागते-भागते हिरण एक 25 फिट गहरे कुआं में गिर गया। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। मिली जानकारी के अनुसार सुरेशपुर गांव निवासी मनोज कुमार पिता भरत प्रसाद के कुँए में हिरन गिर गया था । सुबह जब किसी ने कुँए में गिरे हिरन को देखा तो निकालने की कोशिश की । लेकिन वें असफल रहे । जिसके बाद वन अमला को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से कर्मियों ने हिरन को कुआं से सफल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया । हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई । वन विभाग के अनुसार हिरन को मुंह एवं गले मे हल्के चोटें आई है । जहां वन विभाग की टीम ने हिरन को पत्थलगांव लाया है । जहां उसे पशु चिकित्सालय पत्थलगांव में मेडिकल उपचार के बाद वापस नंदनझरिया जंगल में ले जाकर छोड़ दिया । बताया जाता है कि हिरण ने जगंली क्षेत्र से भागने के क्रम में सुरेशपुर पहुंच गया था । जहाँ एक घर के निकट स्थित कुएं में हिरण भागने के क्रम में गिर गया। उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए थे। जहां स्थानीय लोगों की सहायता से हिरण को सुरक्षित कुआं से निकालकर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा हिरण के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।जिसके बाद उसे नंदनझरिया के जंगल मे छोड़ दिया ।
वन विभाग के रेंजर के एस पैंकरा का कहना है कि कई बार गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट और झुंड से भटकने से हिरण व अन्य जंगली जानवर इधर-उधर भटक जाते हैं। हिरण को सुरक्षित बरामद कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button