मुंगेली

STATE TODAY|वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली/वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर कलेक्टर ने ज्ञापन स्वीकार किया । वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रस्तावित नवीन सेटअप में हायर सेकेंडरी स्कूलों में वाणिज्य संकाय को केवल एक विषय मानकर एक व्याख्याता का पद स्वीकृत किया गया है जबकि वर्ष 2008 के सेटअप में वाणिज्य संकाय हेतु 2 पद स्वीकृत किए गए थे वाणिज्य केवल एक विषय नहीं है बल्कि एक संकाय है जिसके अंतर्गत लेखांकन,व्यवसाय अध्ययन औद्योगिक प्रबंध ,अर्थशास्त्र एवं कंप्यूटर जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन अध्यापन किया जाता है। नवीन सेट अप में वाणिज्य संकाय में 1 पद स्वीकृत किया गया है वाणिज्य संकाय में लेखांकन ,व्यवसाय अध्ययन ,औद्योगिक प्रबंध, अर्थशास्त्र एवं कंप्यूटर जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्यापन किया जाता है कक्षा 11वीं और 12वीं में कॉमर्स के एक व्याख्याता के द्वारा दो सेटअप के अनुसार 3से 4पीरियड प्रतिदिन लिया जाएगा यदि नए सेटअप में केवल एक व्याख्याता जिया जाए तो प्रतिदिन 6 पीरियड एक व्याख्याता के द्वारा लिया जाएगा जिससे लगातार उसे कक्षा लेना पड़ेगा ऐसे में विषय शिक्षक के पढ़ाने के कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ेगा जिससे प्रभावी शिक्षण में कमी आएगी इस तरह कई समस्याएं आएंगी इसलिए2008 के सेटअप की तरह पुनःवाणिज्य संकाय में 2 पद स्वीकृत किया जाना यथावत रखा जावे । इस दौरान वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया रामकृष्ण वैष्णव,लेखनी पांडे,एकआनंद तिवारी,विक्रम सिंह ठाकुर,विकास नाथ जोगी,नवाब अली,भैया राम साहू श्रीमती आरती अवस्थी, प्रीति सक्सेना, लखन सिंह योगानंद गरेवाल एवं अन्य व्याख्याता साथी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button