मुंगेली

STATE TODAY|भूपेश बघेल सरकार सभी मोर्चों पर पूर्णत असफल साबित हो रही है,मुंगेली जिले में कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा तुहर कांग्रेस तुहर द्वार अभियान एक ढकोसला है:रवि शर्मा

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य एवं अधिवक्ता रवि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे में राशन कार्ड बनाने के लिए लोग मुख्यमंत्री को सीधे आवेदन दे रहे हैं इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में शासन की योजनाओं की क्या स्थिति है प्रदेश में हितग्राही मूलक योजनाएं ढप पड़ी हुई है लोरमी में विद्युत विभाग का बुरा हाल है उपयंत्री और लाइसेंस के पद खाली है जनता भी विधुतआपूर्ति बार-बार बाधित होने से परेशान है भूपेश बघेल सरकार में लोरमी विधानसभा का विकास अवरुद्ध हो गया है क्षेत्र में जूआ, सट्टा, शराब, और गांजा जैसे अपराध संगठित अपराध का रूप ले चुके है विगत वर्षों में शासन की योजनाओं में अनिमियत्ता धान खरीदी धान पंजीयन घोटाला भी संगठित अपराध के रूप में सामने आ रहा है खुड़िया सरकारी समिति अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला, पीएम किसान सम्मान निधि घोटाला, राजीव न्यायालय योजना में घोटाला करने वाले दोषी बिचौलियों पर कार्यवाही शेष है ग्राम खुड़िया में पटवारी द्वारा ऐसी भूमि का गिरदावली कर दी गई जहां धान बोया नहीं गया आज भी बड़े-बड़े पेड़ लगे हुए हैं और उस स्थल का पंजीयन होकर बिचौलियों द्वारा धान बेच दिया गया उक्त पटवारी के विरुद्ध में शासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई रैतरा सहकारी समिति में गड़बड़ी की जांच प्रशासन द्वारा की जा चुकी है लेकिन दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई भारत सरकार की जिला पंचायत निधि की 15वॉ वित्त मुरुम घोटाला के दोषियों पर कार्यवाही नही हुई, जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में पीस वर्क के नाम पर सुख दार लोगों के साथ मिलकर भारी अनियमितता बरती गई है सुरेठा सोसाइटी धान घोटाले में 11 व्यक्तियों पर अपराध दर्ज तो किया गया लेकिन फर्जी पंजीयन तहसील आईडी से हुआ लेकिन तहसील के अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।लोरमी नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन खोरी जन-जन में चर्चा का विषय है। प्रशासन यदि उपरोक्त प्रकरणों में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करती तो इसका जवाब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के लोरमी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री से जवाब मांगा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button