STATE TODAY|”तुहंर कांग्रेस तुंहर द्वार” योजना जन समस्या निवारण कार्यक्रम यात्रा की शुरुवात जनचौपाल के माध्यम से समस्याओं से हुए रुबरू 143 आवेदन मिले
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – जिलास्तरीय तुहर कांग्रेस तुहर द्वार जन समस्या निवारण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को लोरमी विधानसभा के ग्राम सुखाताल, केसतरपुर, गुरूवाईनडबरी, मारूकापा से किया गया। कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश पाटले सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा तुंहर कांग्रेस तुह द्वार के तहत जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं को बताया गया जहां सम्बंधित अधिकारियों से ग्रामीणों के सामने फोन के माध्यम से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द निराकरण कर शासन की योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया। श्री बैस ने बताया कि तुहंर कांग्रेस तुंहर द्वार जन समस्या निवारण कार्यक्रम जिलास्तरीय यात्रा प्रारंभ लोरमी विधानसभा से किया गया है जिसकी शुरुआत ग्राम सुखाताल, केसतरपुर, गुरूवाईनडबरी, मारूकापा से किया गया है जैसे हमारे प्रदेश के मुखिया पुरे प्रदेश के दौरे जन समस्या निवारण के लिए निकले हुए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी मुॅगेली के द्वारा कुछ दिन पूर्व निर्णय लिया गया था कि तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार के तहत जिलास्तरीय जन समस्या निवारण कार्यक्रम के माध्यम से जिले के लोरमी, मुॅगेली, पथरिया, सरगांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा गांव-गांव जाकर जन समस्याओं से रूबरू होगे। जन चौपाल के दौरान ग्राम केस्तरपुर में 46, सूखाताल में 34, गुरूवाईडबरी में 42 मारुकापा में 21 आवेदन मिले आवेदन में ग्रामीणों के द्वारा नया राशनकार्ड बनवाने, नाम जोड़वाने, आवास, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन, ट्रांसफार्मर, तार बदलने, हैंडपंप खनन, नल सुधारने, श्मशान घाट जीर्णोद्धार, सीसी रोड निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय सहित कुल 143 आवेदन लगभग मिले जिसमे से गुरूवाईडबरी में 3 लोगो राशनकार्ड में नाम जोड़ने, केस्तरपुर 7 नवीन राशनकार्ड जन चौपाल के दौरान तत्काल बनवाया गया, बाकी के आवेदन की सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराया जाएगा जिसका जल्द निराकरण कराया जाएगा। जन चौपाल के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, मायारानी सिंह, देवेंद्र पात्रे, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाटले, तोरण खाण्डे , रामशरण खांडेकर, विद्यानंद चंद्राकर, लखन कश्यप, पंचराम डहरिया, राजेश छेदैय्या, भागवत साहू, देवी जायसवाल, मिंशु मसीह, नागेश गुप्ता, रवि घिरी, ईश्वर यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।