मुंगेली

STATE TODAY|जिले के ग्रामीण इलाकों में नही हो रहा है लॉकडाउन के आदेश का पालन,जिला प्रशासन के निर्देशों का खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां

जितेन्द्र पाठक

लाॅकडाउन की उड रही है धज्जियाॅ ग्राम गोड़खाम्ही में कही हाफ शटर तो कही दुकान खोलकर बेच रहे है सामान,

प्रशासन के निर्देशों का नहीं किया जा रहा है पालन, ना ही प्रशानिक कार्यवाही किसी प्रकार से किया जा रहा है,

मुंगेली-लोरमी/जहाॅ एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण पुरे जिले में लाकडाउन किया गया है ताकि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके लेकिन वहीं लोरमी मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दुरी के ग्राम गोड़खाम्ही में लाकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियाॅ उड़ती नजर आ रही है वही इस ओर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं किये जाने की बात सामने आ रही है ऐसे परिस्थितियों में कैसे कोरोना के चैन को तोड़ सकेगे। गौरतलब है कि लोरमी के जनपद पंचायत के ग्राम गोड़खाम्ही जो लोरमी जनपद के लिए बड़ा पंचायत माना जाता है लेकिन इस ग्राम में लाॅकडाउन की उतनी ही बड़ी लापरवाही देखने को मिल रहा है जहाॅ एक ओर प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है बाजार या हटरी नहीं लगाया जाना है और ना ही दुकाने खोले जाने की आवश्यक चीजों को छोड़कर इस बार किराना दुकानों को भी बंद किया गया लेकिन वही देखा गया है ग्राम में हटरी बाजार में दुकानदार सब्जी बेचते हुए नजर आते है तो अन्य सामान वही प्रतिदिन कुछ दुकानदारों के हाफ शटर खोलकर सामान बेचा जा रहा है ग्राम में लोगो की दुकानदारों की इस लापरवाही का वीडियो भी हुया वायरल लेकिन इस ओर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है लाॅकडाउन में धारा 144 लागू है लेकिन फिर भी लोग दुकानों में एक साथ भीड़ लगाये हुए खड़े नजर आते है जिन पर कार्यवाही का कोई डर नहीं है, वही कुछ हटरी में दुकान लगाने में पुछे जाने पर दुकान लगाने वालों का कहना रहता है जैसे प्रतिदिन लगा रहे है वैसे आज भी लगा रहे है। मुख्य मार्ग में भी खुलेआम सामान बेचा जा रहा है जिस पर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार कोई प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए नजर नहीं आते जिसके कारण लोगों के द्वारा इस तरह से लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण अन्य दुसरे लोगो को खामियाजा भुगतान ना पड़े। वही इस मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी संजय काठले से जानकारी लिया गया जिस पर पता चला कि वे अभी स्वयं संक्रमित है जिनका अभी इलाज चल रहा है लेकिन उनके द्वारा बताया गया लोगों को दुकान लगाने व खोलने के लिए मना किया गया था जिसकी कोटवार से मुनादी भी कराया गया लेकिन लोग समझ नहीं है इसकी जानकारी अधिकारीयों को भी दिया जा चुॅका है लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। वही इस मामले को लेकर लोरमी एसडीएम सीएस ठाकुर से फोन पर चर्चा किया गया तो उनके द्वारा थाना प्रभारी से जानकारी लेने की बात कहे। थाना प्रभारी से भी इस मामले को लेकर जानकारी दिया गया जहाॅ उनके द्वारा जानकारी लिये जाने की बाते कही।
————————————————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button