STATE TODAY|कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष ने थाने में किया लिखित शिकायत,लगाए कई गंभीर आरोप,पक्ष विपक्ष आमने सामने,जानिए क्या है पूरा मामला..
कांग्रेस पार्षद के ऊपर लगे गंभीर आरोप…नपा अध्यक्ष ने SP कार्यालय,अजाक थाना एवँ सिटी कोतवाली में किया लिखित शिकायत…मचा राजनीतिक धमासान…अपने ऊपर लगे आरोप पर पार्षद ने कही ये बात…
मुंगेली/ नगर पालिका के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर ने कांग्रेसी पार्षद के ऊपर आरोप लगाते हुए जिले के SP, अजाक थाना एवँ सिटी कोतवाली में एक आवेदन दिया है जिसमे उनके द्वारा कहा गया है कि शासकीय सेवा (नियमित शिक्षक) के पद से त्यागपत्र देकर जनसेवा के उद्देय से पहले पार्षद और बाद में नगर पालिका अध्यक्ष बने संतुलाल सोनकर द्वारा थाने में लिखित शिकायत देते हुए कांग्रेस पार्षद राहुल कुर्रे के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अध्यक्ष संतुलाल सोनकर द्वारा कांग्रेस पार्षद दिलीप उर्फ राहुल कुर्रे के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उसके द्वारा लगातार पैसों की मांग किया जा रहा है वांक्षित लाभ की पूर्ति नही होने पर सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाटसएप) के माध्यम से अनर्गल आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर उन्हें भयभीत, मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। शिकायत में कहा गया कि पार्षद राहुल द्वारा उन्हें अनेकों बार मौखिक रूप से जातिसूचक मामले में फंसाने की धमकी दिए जाने के कारण वर्तमान में वे भयभीत महसूस कर रहे हैं, लगातार पार्षद दिलीप उर्फ राहुल कुर्रे द्वारा उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है हर समय भय बना रहता है कि किसी भी समय उन्हें जातिसूचक मामले में उलझाने की कोशिश कर सकता है। अनावश्यक धमकियां, जातिसूचक भय बनाने के चलते उनके साथ किसी भी समय कोई भी घटना हो सकती है। अतः इस मामले जांच कर कार्यवाही करने अध्यक्ष द्वारा आवेदन दिया गया हैं।
राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है आरोप:राहुल कुर्रे
इस मामले में कांग्रेस पार्षद राहुल कुर्रे ने कहाकि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है वो पूरी तरह से राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है,नगर के प्रथम नागरिक होने के बावजूद उनके द्वारा अपने किसी भी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही किया है,जिसके बारे में हमारे द्वारा विरोध करने पर छुब्ध होकर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे है। वही उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं उसके रिश्तेदार खुद कई गैर कानूनी कार्य मे संलिप्त है,जिसके पुख्ता प्रमाण मेरे पास उपलब्ध है,जिसका खुलासा मेरे द्वारा भी भविष्य में किया जाएगा