छत्तीसगढ़
प्रदेश में इस दफे पड़ेगी भीषण गर्मी,आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने किया सतर्क,जानिए कब से आएगा मौसम में बदलाव
रायपुर: इस दफे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जतायी जा रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मी का जोर ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। जल्द ही विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की जाएगी।
बकौल मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा- पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी अधिक रहेगी। तापमान में उतार-चढाव होता रहेगा। मंगलवार और बुधवार को तापतान में गिरावट होगी लेकिन 4 मार्च से तापमान फिर बढेगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना है। वहीं मई में सर्वाधिक गर्मी पड़ सकती है। जिसे लेकर हम एडवाइजरी भी जारी करेंगे। एक दो दिनों में जल्द ही एडवाइजरी जारी की जाएगी।