मुंगेली/छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी में 9 साल के मासूम का किडनेप की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है,पूरा मामला पचपेड़ी थाना का है प्रियांशु नायक पिता पुनीत नायक उम्र 9 वर्ष पचपेड़ी का रहने वाला है प्रियांशु अपने दोस्तों के साथ आज सुबह तकरीबन 11 बजे गांव के ही बंधवा तालाब में नहाने गया था, प्रियांशु जब नहा कर अपने दोस्तों के साथ घर वापस आ रहा था तभी हरे रंग के C D डीलक्स मोटरसाइकिल में 2 लोग आए प्रियांशु से बात कर गाड़ी में बिठा कर ले गए जाते जाते प्रियांशु अपने दोस्तों को टाटा करते हुए चले गए चेहरे पे मास्क होने की वजह से दोस्तो ने ले जाने वाले को पहचान नही पाया जब प्रियांशु घर नही पहुचा तब परिजन ने उनके दोस्तों से पूछ ताछ किया तब बताया कि उन्हें कोई ले कर चला गया है तत्काल परिजन ने पचपेड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराया, पुलिस ने भी मामले की गम्भीरता की समझते हुए चारो तरफ नाकेबन्दी कर दी है इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है और हर एंगल की जाँच कर रही है,7 घंटे बित जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लग पाया है और आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है