STATE TODAY|BEMETARA:राजीव गांधी किसान न्याय योजना,जिले के किसानों को कृषि आदान सहायता राशि प्रथम किश्त 95.72 करोड़ रु का भुगतान
संजू जैन
बेमेतरा/पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के शहादत दिवस में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषि आदान सहायता राशि की पहली किस्त 95.72 करोड़ रूपए का भुगतान जिले के 113 उपार्जन केंद्रों में संलग्न 126501 कृषकों के द्वारा बेचे गए धान 5876089.20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर 1098.91 करोड़ राशि का भुगतान किया गया है। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 370.10 करोड़ रुपए की कुल राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 95.75 करोड़ रूपए का भुगतान आज जिले के 18 सहकारी केन्द्रीय बैंकों से ऑनलाइन किया जा रहा है। विगत वर्ष में भी 111069 किसानों को किसान न्याय योजना के अंतर्गत 351.02 करोड़ रुपए का भुगतान 04 सामान किस्तों में किया गया है। इस प्रकार विगत वर्ष 2019-20 की तुलना में इस वर्ष 2020-21 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 15432 किसानों एवं प्रथम किस्त की राशि में 1.52 करोड़ की वृद्धि हुई है।
कठोतिया के किसान ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के शहादत दिवस में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषि आदान सहायता राशि की पहली किस्त का भुगतान किया गया जिसके लिए बेमेतरा जिले के ग्राम-कठौतिया निवासी राधेहरि साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धान से लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान न्याय योजना के पहली किस्त की राशि सीधे किसानों के खातों में आने से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अत्यंत प्रसन्न है