छत्तीसगढ़

STATE TODAY|रक्षित केंद्र बेमेतरा पुलिस कालोनी एवं ग्राउंड परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का बेमेतरा एसपी ने किये वृक्षारोपण

संजू जैन
बेमेतरा: रक्षित केंद्र बेमेतरा पुलिस कालोनी एवं ग्राउंड परिसर में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, डीएसपी रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, डीएसपी तोमेश वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एन.एस.ठाकुर, अनुविभागी अधिकारी लोक निर्माण सचिन शर्मा, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सुबेदार संजय सुर्यवंशी, सउनि अम्रेन्द्र सिंह एवं अन्य अधि./कर्मचारियो द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण जैसे पुनित कर्तव्यों का निर्वहन किये इसके अलावा अन्य खाली उपयुक्त जगहों में भी पुलिस कालोनी के जवानो द्वारा पौधा का रोपण किया जा रहा है।

पौधा रोपण के दौरान पुलिस अधीक्षक की नजर पुलिस कालोनी के बच्चे पर पडी जो आम का पौधा रोपण कर पौधा में पानी डाल रहे थे बच्चे के पास पहुच कर पुलिस अधीक्षक ने बच्चे से प्रश्न पुछा की पौधा में पानी डाल कर पौधा को बडा कर क्या करोगें ? तो बच्चे ने जवाब दिया कि पेड बडा होगा तो आम खाएंगे। बच्चें की बात सुनकर उन्हे प्रोत्साहित किया

पुलिस कालोनी एवं ग्राउंड परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित अधि./कर्म. को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया गया कि वृक्षों से मानव को अनेक लाभ है पर्यावरण के संरक्षण के लिए आज के समय में पौधारोपण आवश्यक हो गया है सूर्य के प्रकाश में वृक्ष ऑक्सीजन का उत्सर्जन तथा कार्बन डाइऑक्साइड शोषित करते हैं जिसके फलस्वरूप वातावरण में इसका संतुलन बना रहता है इससे वातावरण की शुद्धि होती है वृक्षों से तापमान का नियंत्रण होता है वृक्ष हमें ऋतु के अनुकुल स्वास्थ्यप्रद फल प्रदान करते है जिनसे हमें आवश्यक विटामिन प्राप्त होते हैं। वृक्ष की पत्तियों से हमें शेष खाद भी मिलता है जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। तथा वृक्षारोपण का कार्य पुण्यकार्यो में सबसे श्रेष्ठ कार्य पौधा रोपण ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button