किसानों के उम्मीदों का केंद्र सरकार ने नही रखा ख्याल,किसानों को निराश करने वाला है ये बजट:विनय शुक्ला

बिलासपुर /इस बजट से किसानो को बहुत उम्मीदें थी कि उनके हित के लिए सरकार कुछ कदम उठाएगी। लेकिन यह बजट सिर्फ टाटा व अम्बानियों को खुश करने कें लिये ही बनाया गया है । आम आदमियों और देश के मजदूर किसानों व युवाओं के लिए इसमे कोई प्रावधान नही किया गया है। जिससे किसान एक बार फिर निराश हुए है।

किसान काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के अन्नदाता लगातार किसान बिल के विरोध में आन्दोलनरत है। ऐसे में सरकार द्वारा बजट में किसानों के हित की अनदेखी करना सरासर गलत है । हमारा देश कृषि प्रधान देश है यँहा की नींव ही किसान की मेहनत पर टीका हुआ है ऐसे में अगर हम अपने देश के किसानो के हितो की अनदेखी करेंगे तो देश ही पिछड़ जाएगा।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries