छत्तीसगढ़

STATE TODAY|कोरोना से मुक्ति के लिये,”मेरा बूथ कोरोना मुक्त”,अभियान चलाने प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने लिया वर्चुअल बैठक,कोरोना के इस जंग में कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही जरूरतमंदों की हर सम्भव करे मदद:अर्जुन तिवारी

कोरोना मुक्ति के लिए कांग्रेस बूथ स्तर पर चलाएगी “मेरा बूथ कोरोना मुक्त” अभियान

जिला स्तरीय कोरोना हेल्प डेस्क समिति (कांग्रेस) की हुई वर्चुअल बैठक

प्रदेश व जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण हुए शामिल

जांजगीर/जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित “जिला स्तरीय कोरोना हेल्प डेस्क समिति” की आज 11 मई को वर्चुअल बैठक हुई। जिस बैठक में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,छाया सांसद रवि भारद्वाज,छाया विधायक चुन्नीलाल साहू,गोरेलाल बर्मन,अनिल चन्द्रा हेल्प डेस्क समिति के सदस्य रमेश पैगवार,नपाध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल,राइस किंग खूंटे,राजेश राठौर,घासिराम चौहान,अनिल रात्थू चन्द्रा,विपिन देवांगन,ब्लॉक अध्यक्ष गण शत्रुहन दास महंत,नवल सिंह ठाकुर,संतोष शर्मा,त्रिलोक चंद्र जायसवाल,श्रीमती संगीता सोनी,पारस यादव, महेश्वर टंडन शामिल हुए। कांग्रेस संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने ब्लॉक अध्यक्षों को मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान पर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से इस युद्ध में कांग्रेस का एक एक नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ खड़ा है। अपने बूथ स्तर में संक्रमितों के इलाज,संक्रमण का रोकथाम, टीकाकरण,मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराना एक एक कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी है। प्रदेश की जनता का शारीरिक और आर्थिक स्वास्थ्य को ठीक रखने हमारी भूपेश सरकार द्वारा उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हर अभियान और प्रयास को जनता तक पहुंचाने के लिए एक एक कांग्रेसी तत्पर है। राज्य सरकार द्वारा एक ओर महामारी से पीड़ित मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है तो दूसरी ओर गरीबों को मुफ्त राशन और आगामी 21 मई को किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना की 2020-21 की प्रथम किश्त भी दी जा रही है,जो प्रशंसनीय है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ चौलेष्वर चंद्राकर ने बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं मेरा बूथ कोरोना मुक्त, टीकाकरण की प्रगति, इलाज के लिए कोविड केयर और कवारेंटीन सेंटरों में व्यवस्था व इलाज के इलाज पर चर्चा की शुरुआत की। हेल्प डेस्क के सदस्यों ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों व सहयोग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कांग्रेस के विधायक एवं छाया विधायको ने कोरोना महामारी पर अपने द्वारा किए गए यथोचित पहल की विस्तार से जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने किया। तत्पश्चात कोरोना महामारी के मृतकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button