एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के खिलाफ लामबंद हुए पालक,कलेक्टर से की शिकायत,फीस के नाम पर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से बच्चों को लेफ्ट करने पर की कड़ी कार्यवाही की मांग
संजू जैन बेमेतरा:मंगलवार को एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के शत्रुघ्न साहू , पंचम साहू, पवन पटेल ,रितेश छाबड़ा, राजकुमार तिवारी, हिमांचल पटेल, दीपेश कुमार साहू एवँ शैलेंद्र शर्मा आदि पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित शत्रुघ्न साहू ने बताया कि उनका बालक एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है और उनके द्वारा दो इंस्टॉलमेंट की राशि जमा कर दी गई है तीसरा स्टालमेन्ट करीब ₹11000 बकाया था एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में समय पर पैसा नहीं जमा करने के कारण बालक को ग्रुप से लेफ्ट करते हुए परीक्षा से वंचित कर दिया था इस मामले को लेकर शत्रुघ्न साहू ने बेमेतरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई और और बीते दिनों लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बने सूर्योदय चौक का लोकार्पण करने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी उन्होंने ज्ञापन सौंपकर इस मामले की शिकायत की है मंगलवार को पालक एकजुट होकर कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है इसके पूर्व पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी की अनुपस्थिति में सहायक संचालक अरविंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन सौंपने पहुंचे पालकों को कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है
पालको के बयान
बेमेतरा में संचालित एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में पालको से दुर्व्यवहार किया जाता है स्कूल में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा किए गए शिकायत की जानकारी प्रबंधन को देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती तथा फीस की राशि जमा करने में विलंब होने पर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर करते हुए परीक्षा से वंचित कर दिया था जिसे बाद में बुलाकर परीक्षा में बिठाया गया मंगलवार को कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में न्यायालय की शरण में जाएंगे
शत्रुघ्न साहू पालक बेमेतरा
2 :एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल की बहुत शिकायत है और पालकों से पदस्थ काउंसलर एवं सीईओ के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है पालक शत्रुघ्न साहू के अध्ययनरत बच्चे को फीस के नाम पर ग्रुप से बाहर करते हुए परीक्षा से ही वंचित कर दिया गया था इसलिए मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है
दीपेश साहू, पालक बेमेतरा
3: नवागढ़ निवासी पालक आलोक दुबे ने बताया कि बीते वर्ष फीस जमा नहीं करने के नाम पर टीसी ही नहीं दी गई अंततः पालक ने अपने दो मासूम बच्चियों का बिना टीसी के अन्य स्कूल में दाखिला कराया है इस तरह की भी मामले दो-तीन साल से लगातार चल रहा है
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा का बहुत शिकायत मिली है और पालकों द्वारा ज्ञापन सौंपे है पालको को आश्वासन दिया गया है इस बार कड़ी कार्यवाही की जाएगी स्कूल के खिलाफ
शिव अंनत तायल कलेक्टर
बेमेतरा