मुंगेली/सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेहुँटा गांव के पास एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया वही बीचबचाव करने के दौरान दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है वही इस घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के रेहुँटा गांव का है जहां गांव में रहने वाले संजय कुर्रे और अजय जांगड़े दोनों दोस्त है घटना की रात को दोनों दोस्त गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान संजय कुर्रे के परिचित कुछ लोग भी उनके पास आये और उसके बाद सभी साथ बैठकर शराब पीने लगे इसी दौरान मृतक संजय कुर्रे और उसके परिचित के साथ पैसे के पुराने लेनदेन के मामले को लेकर विवाद होने लगा और विवाद के दौरान ही आरोपी के द्वारा साथ मे लेकर आये धारदार हथियार से अचानक संजय कुर्रे के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी वही बीचबचाव करने आये अजय जांगड़े भी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया वही घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मौके वारदात का बारीकी से मुआयना भी किया गया है और संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है इस पूरे मामले के बारे में एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय से भी इस बारे में जानकारी ली गयी है जिसके आधार पर कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है वही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है और इस मामले में पुलिस को जल्द सफलता मिलने की संभावना है