STATE TODAY|विधायक धर्मजीत सिंह के निर्देश पर,जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने वनांचल में किया,लोगों में मास्क,सेनेटराईजर व सूखा राशन का वितरण
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पूरे मुंगेली जिला में लाकडाउन का निर्देश 14 अप्रैल से कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया लाकडाउन के चलते लोरमी वनाचंल के वनग्राम के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वनग्राम के ग्रामीणों की।परेशानियों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ठा धर्मजीत सिंह वनग्राम के लोगो के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जिस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कार्यकर्ताओं के द्वारा सुदूर वनाचंल के ग्राम बहाउड, जमुनाही,जकडबाँधा,सुरही,खुड़िया सहित आसपास के ग्राम पहुँचकर वनग्राम के लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए इस दौरान जकांछ कार्यकर्ताओ के द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में 5000 मास्क, 4000 साबुन, 2000 बिस्किट सेनेटाइजर, फल, सूखा सामाग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान जकांछ के प्रदेश महासचिव व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छाबडा के द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए मास्क का उपयोग करने,साबुन या सेनेटाइजर से हाथों की सफाई करने,सोशल डिशटेंश का पालन करने के साथ साथ कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टिकाकरण कराने के लिए सभी लोगो से अपील किये साथ ही साथ इस महामारी के दौर में सभी एक दूसरे का साथ मिलकर इस लड़ाई में साथ देने की बात कहे। इस दौरान अविष यादव विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत लोरमी,अशोक सिन्द्राम जनपद सदस्य,नन्द लाल ध्रुव विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत लोरमी,पिंटू उपवेजा,अंकित दुबे, अंशुमान दुबे,सोमेश श्रीवास,दीपक कश्यप,धीरज जायसवाल,आशीष रजक,वीरेंद्र निषाद,कहरु निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे