STATE TODAY|पुलिस द्वारा छापा मारकर जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मामले के आरोपियों से मेरा नही है कोई संबंध,मेरी छवि को धूमिल करने विरोधियों की साजिश:सागर सिंह बैस
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – लोरमी पुलिस के द्वारा छापा मारकर जुंआ खेलते हुए जुआरियों को गाड़ी एवं रकम के साथ पकड़ा गया,जिसमें जुंआ खिलाने वाले आरोपी सलमान अली को कांग्रेस जिला अध्यक्ष का करीबी व्यक्ति बताते हुए वेब पोर्टलों में न्यूज़ प्रसारित किया गया।
इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस से ने कहा कि जुंआ की शिकायत मेरे द्वारा स्वयं थाने में कार्रवाई हेतु की गई थी। कुछ वेबपोर्टलों में चलाया गया यह खबर मेरी छवि को खराब करने का सुनियोजित प्रयास है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि
इस संदर्भ में उनके द्वारा लगभग 15 से 20 दिन पहले लोरमी थाना प्रभारी से शिकायत की गई थी, उनके मोहल्ले में जुंआ खिलाया जा रहा है, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। इसके बाद लोरमी पुलिस प्रशासन के द्वारा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की गई। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं, संगठन के एक मजबूत पद पर हूं, मेरा सबसे राजनीतिक सरोकार है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी व्यक्ति किसी के व्यक्तिगत जीवन से मेरा संबंध हो। विभिन्न वेबपोर्टलों में इस बात को मुझसे जोड़कर प्रसारित किया गया, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। यदि कोई व्यक्ति गलत काम करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए। किसी के व्यक्तिगत जीवन में मेरा कोई सर्वाधिकार नहीं है। श्री बैस ने विज्ञप्ति में आगे कहा है कि हर व्यक्ति से मेरा राजनीतिक सरोकार है ,किंतु मुझसे जुड़ा व्यक्ति कोई अपराधिक कृत्य करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उसके कृत्य में सहभागी हूं। ऐसे व्यक्तियों के लिए थाना, पुलिस एवं न्यायालय की व्यवस्था है। भ्रामक तरीके से किसी बात को प्रस्तुत करना उचित नहीं है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।